धोखाधड़ी कर कैसे धूम मचाते हुए मौज-मस्ती की जा सकती है, ललित मोदी और विजय माल्या की जोड़ी को देखकर इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दोनों भगोड़े फिलहाल लंदन में शरण लिए हुए हैं, लेकिन इनके चेहरे पर तनकि भी शिकन नहीं है. ललित मोदी ने लंदन वाले बंगले पर लेविश पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में अन्य लोगों के साथ ही विजय माल्या भी नजर आए. दोनों दोस्त गलबहियां करते हुए अंग्रेजी गाना गाते और उसपर थिरकते हुए नजर आए. उनके साथ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी नजर आए.
लंदन में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अपने आवास पर एक भव्य समर पार्टी आयोजित की, जिसमें 310 खास मेहमानों की मौजूदगी रही. इस पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली मौजूदगी थी उनके ‘गुड फ्रेंड’ विजय माल्या की, जो खुद भी भारत से फरार घोषित आरोपी हैं. ललित मोदी ने इस पार्टी की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, ‘एक शानदार शाम रही मेरे 310 दोस्तों और परिवार के साथ, जो खासतौर पर इस इवेंट के लिए आए. इस रात को खास बनाने के लिए सभी का धन्यवाद.’ ललित मोदी की पार्टी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.
इस पार्टी में मशहूर भारतीय गायक कार्लटन ब्रगांज़ा और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल हुए. वीडियो में गेल को ललित मोदी के लिए बैट पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया. वहीं, पार्टी का सबसे चर्चित पल तब आया जब ललित मोदी और विजय माल्या ने मिलकर कराओके पर फ्रैंक सिनात्रा का मशहूर गाना ‘I Did It My Way’ गाया. सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए ललित मोदी ने लिखा, ‘विवादास्पद तो जरूर है, लेकिन यही मैं सबसे अच्छा करता हूं.’ क्रिस गेल ने भी पार्टी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वह ललित मोदी और विजय माल्या के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘हम जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं. इस शानदार शाम के लिए धन्यवाद.’ गौरतलब है कि ललित मोदी पर आईपीएल में ठेके की अनियमितता, मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं. वह 2010 में देश छोड़कर लंदन चले गए थे, जब उन पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू हुई थी.
विजय माल्या पर गंभीर आरोप
विजय माल्या पर बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज में गड़बड़ी का आरोप है. यह लोन उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ा है. माल्या साल 2016 में देश छोड़कर यूके चले गए थे और 2019 में उन्हें आधिकारिक रूप से भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया. दोनों विवादित हस्तियों की एक ही मंच पर मौजूदगी और खुलकर मस्ती करते हुए वीडियो साझा करना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे यह सवाल फिर उठ रहे हैं कि क्या कानून से भागे लोग विदेश में कानून के दायरे से बाहर हैं?