Home देश ICAI CA Result 2025: icai.nic.in पर आईसीएआई सीए रिजल्ट जारी, राजन काबरा...

ICAI CA Result 2025: icai.nic.in पर आईसीएआई सीए रिजल्ट जारी, राजन काबरा ने किया टॉप

6
0

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 06 जुलाई 2025 को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2025 सत्र की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2025 में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आईसीएआई सीए परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स होने पर उन्हें फेल घोषित कर दिया जाएगा. आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को सफल माना जाएगा, जो सभी विषयों को मिलाकर परीक्षा में कुल 50 प्रतिशत हासिल करेंगे. इससे कम मार्क्स वाले अगले साल फिर से सीए परीक्षा दे सकते हैं.
आईसीएआई सीए टॉपर 2025
आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में 14,247 कैंडिडेट्स ने क्वॉलिफाई किया है. इनमें से मुंबई के राजन काबरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ टॉप किया है. वहीं, कोलकाता की निष्ठा बोथरा ने दूसरी और मुंबई के मानव राकेश शाह ने तीसरी रैंक हासिल की है.

आईसीएआई फाइनल परीक्षा रिजल्ट मई 2025

आईसीएआई ने हाल ही में सीए फाइनल परीक्षा मई 2025 का रिजल्ट icai.nic.in पर घोषित किया है.
ग्रुप उम्मीदवारों की संख्या सफल उम्मीदवार पास परसेंटेज
1 ग्रुप-1 66943 14979 22.38%
2 ग्रुप-2 46173 12204 26.43%
3 दोनों ग्रुप्स 29286 5490 18.75%

कुल 14247 कैंडिडेट्स ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर क्वॉलिफाई किया है.

आईसीएआई फाउंडेशन परीक्षा परिणाम मई 2025
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई 2025 में हुई सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है.
जेंडर उम्मीदवारों की संख्या सफल उम्मीदवारों की संख्या पास परसेंटेज परीक्षा केंद्र
पुरुष 43389 7056 16.26%
महिला 39273 5418 13.80% टोटल 551
कुल 82662 12474 15.09%
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025
आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट मई परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है. इसके आंकड़े नीचे टेबल में देख सकते हैं-
ग्रुप उम्मीदवारों की संख्या सफल उम्मीदवारों की संख्या पास परसेंटेज
1 ग्रुप-1 97034 14232 14.67
2 ग्रुप-2 72069 15502 21.51
3 ग्रुप 1 और 2 38029 5028 13.22
आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट, फाउंडेशन और फाइनल रिजल्ट 2025 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- आईसीएआई सीए रिजल्ट (मई 2025) चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होम पेज पर मई सत्र 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3- सीए रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
4- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आईसीएआई सीए स्कोर कार्ड ओपन हो जाएगा.
5- सीए रिजल्ट 2025 चेक करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.