Home समाचार संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर...

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस कराना विपक्ष की भूल

30
0

पीएम मोदी ने आज एनडीए के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सेना का सम्मान है और इसे देश के सामने लाना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने इस मसले पर बहस की मांग कर खुद ही सेल्फ गोल कर लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अगस्त का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि का भूमि पूजन हुआ था. उन्होंने इसे देश की सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा ऐतिहासिक क्षण बताया.पीएम मोदी ने बिहार वोटर लिस्ट SIR पर क्या कहा बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू करना ही नहीं चाहती थी, लेकिन एनडीए सरकार ने 370 हटाकर वहां संविधान को पूरी तरह लागू करने का काम किया.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष SIR (Special Revision of Electoral Rolls) जैसे मुद्दों पर देश को गुमराह कर रहा है, लेकिन जनता सब देख रही है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को पीएम ने बताया प्रेरणादायक पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को संसद में प्रभावी तरीके से रखा, और विपक्ष की रणनीति उलटी पड़ गई. उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक अच्छा और प्रेरणादायक अभियान बताया, और सभी सांसदों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की. बैठक के दौरान एनडीए के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों को अपनी उपलब्धियों को देश के सामने रखना चाहिए.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों से आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने खास तौर पर तिरंगा यात्रा और राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) जैसे आयोजनों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कराने पर जोर दिया. बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग कर विपक्ष ने गलती की, और अब उन्हें फजीहत झेलनी पड़ रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो अपने ही पैर पर पत्थर मारता है.

“प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऑब्जर्वेशन का जिक्र करते हुए कहा, “हम क्या कहें, जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया… ये तो पत्थर मारना ही नहीं, ये ‘आ बैल मुझे मार’ है.” उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, “ऐसे डिबेट रोज कराए… ये मेरा फील्ड है… इस फील्ड पर भगवान मेरे साथ है.” उन्होंने दोहराया कि विपक्ष ने बहस की मांग कर अपने ही पैर पर पत्थर मारा. प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर कहा, “इतनी बड़ी फटकार कोई हो ही नहीं सकती जो कल सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है.”