Home छत्तीसगढ़ संसद मानसून सत्र : संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन,...

संसद मानसून सत्र : संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन, विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी –

13
0

संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन है. अब तक का यह सत्र काफी हंगामेदार रहा. आज भी दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के द्वारा हंगामे के आसार है. बिहार के एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष अड़े हैं. इस मुद्दे को लेकर संसद के भीतर और बाहर सरकार को घेरने में जुटे हैं. संसद ने मंगलवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए और बढ़ाने के लिए वैधानिक प्रस्ताव पारित कर दिया. यह प्रस्ताव मंगलवार को राज्यसभा और पिछले सप्ताह लोकसभा में पारित किया गया था. विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में यह प्रस्ताव पेश किया. सदन ने वैधानिक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति शासन 13 अगस्त, 2025 से छह महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा. लोकसभा में इस प्रस्ताव पर संक्षिप्त बहस हुई, जबकि राज्यसभा में चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्ष की माँग को लेकर शोर-शराबा हुआ. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल यह मांग उठा रहे हैं.

दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर से शुरू हो गई है. हालांकि दोनों ही सदनों में विपक्षी सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया.

बिहार SIR मुद्दे पर राजीव शुक्ला ने कहा, हमारा विरोध जारी रहेगा

बिहार एसआईआर मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हमारा विरोध जारी रहेगा. जनता वोटों की इस चोरी को बर्दाश्त नहीं कर सकती.’

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. पीठासीन अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने सांसदों से शांति बनार रखने की अपील की ताकि सदन की कार्यवाही चल सके लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा. बाद में सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हो गई. हालांकि विपक्षी सांसदों का हंगामा फिर से शुरू हो गया.

बिहार SIR मुद्दे पर गौरव गोगोई ने कहा- सरकार को सच बताना चाहिए

बिहार में एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘सरकार बताए कि उसे किस बात का डर है. अगर संसद में चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी? सरकार को सच बताना चाहिए.’

इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक हुई

संसद भवन में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई. इसमें सदन के लिए रणनीति की योजना बनाई गई.

बिहार में SIR मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘क्या वे इतने कमजोर हो गए हैं? वे न तो संसद चला पा रहे हैं और न ही ट्रंप को जवाब दे पा रहे हैं. हम तो बस चर्चा की मांग कर रहे हैं. उनके लिए इसे सुलझाना आसान है.’

सांसद प्रेमचंद्रन ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ का मुद्दा उठाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ में भारी वृद्धि करने की बात पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति बयानबाजी कर रहे हैं और भारत जैसे संप्रभु देश को धमका रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत सरकार को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. हमें भी इससे लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.’

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में पूर्व राज्यसभा सदस्य सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं लोकसभा में जापान के हिरोशिमा पर आज के ही दिन गिराए गए परमाणु बम की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

टीएमसी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया

टीएमसी सांसदों ने संसद परिसर में हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था ‘बंगाल का अपमान बंद करो’.

रेणुका चौधरी का बिहार के एसआईआर मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.

मणिकम टैगोर का बिहार एसआईआर मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया. कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘चुनावी प्रक्रियाओं की अखंडता’ पर चिंताओं पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया.

सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया

आप सांसद संजय सिंह ने एसएससी फेज-13 परीक्षा में अनियमितताओं और उसके प्रभावों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.