छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले को एक बड़ी और ऐतिहासिक सौगात दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा 400 मेगावाट का विद्युत उपकेंद्र अब कुनकुरी के हर्राडांड में बनेगा। इस विद्युत उपकेंद्र के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही, जिले के 11 अलग-अलग इलाकों में नए बिजली सब स्टेशनों को भी स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस बड़ी सौगात से जशपुर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों के लिए यह परियोजना किसी वरदान से कम नहीं है। आप को बता दे कि हर्राडांड में बनने वाला 400/200 केवी विद्युत उपकेंद्र प्रदेश का पांचवां सबसे बड़ा उपकेंद्र होगा, जो न केवल जशपुर बल्कि आसपास के जिलों को भी बिजली आपूर्ति में मजबूती देगा। इसके अलावा जिन इलाकों में नए सब स्टेशन स्वीकृत हुए हैं, उनमें शामिल हैं – झिक्की (बगीचा) में 132 केवी, फरसाबहार में 132 केवी, वहीं जिले में 33 केवी सबस्टेशन के लिए रेडे (पत्थलगांव), सलिहाटोली, विपतपुर, भगोरा, समडमा, पालीडीह, मैनी, खूटेरा और चेटबा में सब स्टेशन की स्वीकृति मिली है। इन सब स्टेशनों पर कुल लागत करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृति की गई है। मुख्यमंत्री की इस ऐतिहासिक पहल से न सिर्फ जिले में विकास की रफ्तार बढ़ेगी,बल्कि आम जनजीवन, किसान और उद्योग – सभी को स्थायी बिजली सप्लाई से स्थायी समाधान मिलेगा। जशपुरवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।