Delhi Crime: 60 लाख की ज्वैलरी और 2 लाख कैश चोरी, कैमरे में कैद आरोपी को पुलिस एक हफ्ते बाद भी नहीं ढूंढ पाई”
नई दिल्ली: चोरी के आए दिन मामले आते रहते हैं। कहीं बाइक चोरी तो कहीं कैश चोरी हो गया। किसी स्टेशन में बैठे हो तो वहां से भी बैग चोरी हो जाता है। ऐसे ही ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार में दिनदहाड़े एक चोर घर में घुसकर करीब 60 लाख की ज्वैलरी और दो लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गया। आरोपी CCTV में कैद हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी आरोपी पकड़ से दूर है। आरोपी को पुलिस एक हफ्ते बाद भी नहीं ढूंढ पाई निधि गुप्ता (53) परिवार के साथ प्रीत विहार सी-ब्लॉक में रहती है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को फैमिली लंच के लिए सिविल लाइंस गई थी। शाम करीब 7 बजे लौटे तो कमरों के दरवाजे खुले थे और सामान बिखरा था। अलमारी से 600 ग्राम गोल्ड की ज्वैलरी और दो लाख रुपये कैश गायब थे।