छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है। पिछले हफ्ते पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत के बाद दो ईसाई ननो को दुर्ग स्टेशन से हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण को सरकार कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर नया कानून पास किया जाएगा। नए कानून में धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ बड़ कानून का प्रावधान होगा। पुलिस सख्ती के साथ धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। प्रलोभन, लालच और धमकी देकर धर्मांतरण करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।