पुलिस ने पकड़ी स्टंटबाजों की बाइक;
रायपुर में पुलिस ने स्टंटबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 अगस्त को नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने पहुंचे 128 बाइक और 6 कार ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके चालाना काटे गए। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिस आधार पर कार्रवाई की गई है।
रायपुर में स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई, नवा रायपुर में पुलिस ने पकड़े 128 बाइकर्स, स्टंट करके हुए पुलिस के सामने गिरा एक … स्वतंत्रता दिवस के दिन नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने पहुंचे बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की घेराबंदी में 128 दोपहिया वाहन और 6 कार चालक पकड़े गए। सभी पर तेज रफ्तार, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, बिना नंबर और दस्तावेजी खामियों समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला और एएसपी अटल नगर विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में विशेष योजना बनाकर कार्रवाई की गई। डीएसपी सतीश ठाकुर व गुरजीत सिंह के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी कर स्टंटबाजों को पकड़ा। जब्त वाहन थाना राखी, मंदिर हसौद और अटल नगर यातायात थाने में रखे गए हैं।