जम्मू में बारिश का कहर जारी, 4 दिन में 68 मौतें… जम्मू के सभी स्कूल बंद; मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें कब तक बरसेंगे बादल?”
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। इसी के चलते जम्मू के सभी स्कूल बंद है। बीते 4 दिनों में किश्तवाड़ और कठुआ में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटे हैं।
जिसके चलते बड़े हादसे भी हो रहे हैं। चार दिनों में करीब 68 लोगों की मौत हो गई और 122 लोग घायल हो गए। किश्तवाड़ के चिसोती गांव में 14 अगस्त को मचैल माता मंदिर के रास्ते में अचानक आई बाढ़ ने 61 लोगों की जान ले ली थी। इसके तीन दिन बाद 17 अगस्त को कठुआ में दो जगहों पर बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में 7 लोगों को जान गवानी पड़ी।
भारी बारिश के चलते जम्मू के स्कूल बंद राज्य में अभी भी भारी जारी है। बारिश में लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने आदेश दिया कि जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूल 18 अगस्त को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और किसी भी अप्रत्याशित हादसे से बचाव के लिए उठाया गया है।
19 अगस्त तक जारी रहेगी भारी बारिश मौसम विभाग ने 18 से 19 अगस्त तक जम्मू और दूसरे संवेदनशील इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने किश्तवाड़, कठुआ, जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, डोडा, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों के लिए भूस्खलन, बादल फटने और अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
नदियों से दूर रहने की अपील प्रशासन और राहत एजेंसियां प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं, ताकि किसी और अप्रत्याशित हादसे से जनजीवन सुरक्षित रह सके। लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। सरकार और प्रशासन की सक्रियता से राहत और बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।