संसद भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स दीवार फांदकर परिसर के अंदर कूद गया. सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन के अंदर घुस गया. यह घटना करीब सुबह 6:30 बजे की है. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी, अफरातफरी मच गई. तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया गया. इससे पहले भी संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आ चुका है.
दरअसल, आरोपी शख्स रेल भवन की तरफ से दीवार कूद कर नई संसद भवन में आया था. वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था. हालांकि, संसद भवन में मौजूद सुरक्षाबलों की टीम ने समय रहते आरोपी को पकड़ लिया. आखिर उस शख्स का मकसद क्या था, क्या किसी साजिश के तहत संसद भवन के अंदर घुसा था? वजहों की तलाश में सुरक्षाबलों की टीम उसेस लगातार पूछताछ कर रही है.
आरोपी फिलहाल पार्लियामेंट सिक्योरिटी के पास है. इसे कुछ देर के बाद लोकल पुलिस को हैंडओवर किया जाएगा. हालांकि, सेल और IB की टीम संयुक्त रूप से आरोपी से पूछताछ करेगी. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.