“Saurabh Bharadwaj ED Raid: सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड पर संजय सिंह का बड़ा दावा, ‘BJP की नीति है AAP के…'”
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार (26 अगस्त) सुबह आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत दिल्ली NCR में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
राज्यसभा सांसद और AAP नेता संजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मामला बनाया गया है, वो पूरी तरह से निराधार झूठा और बे बुनियाद है.
AAP नेताओं को निशाना बना रही BJP- संजय सिंह उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “जिस अवधि का यह मामला है, उस दौरान सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे. कल से पूरे देश में पीएम मोदी की डिग्री को लेकर चर्चा हो रही है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए यह रेड की गई है.’
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की नीति बन चुकी है कि AAP नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डाला जाए.
पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का भी जिक्र संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी हमारे नेताओं को फंसाने की कोशिश की. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘सत्येंद्र जैन को तीन साल तक जेल में रखा गया, लेकिन अंत में सीबीआई और ईडी को कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी. इससे साफ है कि AAP नेताओं के खिलाफ सभी केस झूठे हैं.’
पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. फिलहाल ईडी की छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
जानकारी के अनुसार, एजेंसी यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है. यह मामला पिछली AAP सरकार के दौरान स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा बताया जा रहा है.
ईडी की टीम ने आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दी. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा दर्ज एक पुराने केस से जुड़ी है, जिसमें आरोप है कि अस्पतालों के निर्माण में घोटाला हुआ. ईडी के अनुसार, इस मामले में संदिग्ध लेन-देन और कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है.