
“आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश कुमार, चुनावी साल में BJP आलाकमान से हो सकती है मुलाकात”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार) शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम की फ्लाइट से उन्हें जाना है. बताया जा रहा है कि अचानक ही दिल्ली जाने का ये कार्यक्रम बना है. बिहार में इस साल चुनाव होना है ऐसे में राजनीतिक लिहाज से उनका दिल्ली दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में दो दिन रह सकते हैं सीएम बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. खबर है कि नीतीश कुमार दिल्ली में दो दिनों तक रह सकते हैं. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है.
क्या कुछ हो सकता है कार्यक्रम? नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात होती है तो सीट शेयरिंग, चुनावी रणनीति आदि पर मंथन हो सकता है. उप राष्ट्रपति चुनाव पर भी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से वार्ता हो सकती है. नौ सितंबर को उप राष्ट्रपति के लिए चुनाव है. सीपी राधाकृष्णन एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. उनसे भी नीतीश कुमार की मुलाकात संभव है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में चुनाव लड़ेगा. वही सीएम चेहरा हैं यह स्पष्ट किया जा चुका है.
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल तैयारियों में जोरशोर से जुटे हैं. एक तरफ बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) के खिलाफ में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है तो दूसरी तरफ एनडीए का विधानसभा वार सम्मेलन चल रहा है. चुनावी वर्ष में अब तक छह बार पीएम मोदी बिहार आ चुके हैं. उनका अगला दौरा सितंबर में हो सकता है जब वो पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.