जम्मू-कश्मीर में बड़ी तबाही हुई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले और रामबन में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. रामबन में बादल फटने से जहां अब तक पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं रियासी जिले में बादल फटने से अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दोनों जगहों पर अब भी कई लोग लापता हैं. दर्जनों घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं. रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटा है. यहां तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं, रियासी के माहौर डब्बर गांव में बादल फटा है. रियासी में लैंडस्लाइड भी हुई है, जिससे कई घर तबाह हो चुके हैं. तबाही से लोगों को बचाने का काम जारी है. रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुट चुकी है. चलिए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से कहां-कहां तबाही.
Ramnban Cloudbrust News: तेज बवाल में बह गए कई घर
रामबन आपदा LIVE: जानकारी सामने आई कि शनिवार तड़के राजगढ़ इलाके में बादल फटा, जिससे कुछ गांव चपेट में आ गए. इस घटना ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई. तेज बहाव के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, कुछ पूरी तरह बह गए. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्रभावित क्षेत्र से तीन शव बरामद किए गए हैं. बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है. इसके अलावा, पीड़ितों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विस्थापित परिवारों को आश्रय देने और भोजन, पानी और बुनियादी चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं.अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी.
रियासी में बादल पटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी में बादल फटने से दर्दनाक हादसा हुआ है. रियासी वाली घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें पांच बच्चे शामिल थे. फिलहाल, मलबों से शवों को निकालने का काम जारी है. अन्य इलाकों में भी रेस्क्यू कार्य जारी है.
रियासी में मरने वालों में 5 बच्चे
जम्मू-कश्मीर के रियासी में बादल फटने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. रियासी में आई आपदा में 7 मरने वालों में से 5 बच्चे हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हाहाकार मचा है. सभी अपनों को मलबों में ढूंढ रहे हैं. फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है.
रामबन में बादल फटने से मरने वालों की संख्या हुई 5
रामबण में बादल फटने से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रामबन के राजगढ़ में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर तबाह हो गए हैं. कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड से तबाही
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने के साथ-साथ लैंडस्लाइड की भी घटना सामने आई है. रामबन और रियासी जिले में बादल फटने के अलावा, लैंडस्लाइड से भी तबाही मची है. इससे कई घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं. एक स्कूल को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. रियासी से लेकर रामबन तक में कई लोगों के लापता होने की भी सूचना है.
जम्मू-कश्मीर में कहां-कहां ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के रामबन, जम्मू, पुंछ, किश्तवाड़ और उधमपुर में भारी बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रामबन और रियासी से पहले जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ और कठुआ बादल फटने की तबाही देख चुका है.
जम्मू-कश्मीर में कैसा है मौसम?
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है. बारिश के कारण ही निवासियों का दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और आशियाना देखना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अभी येलो अलर्ट जारी कर रखा है.
जम्मू-कश्मीर में 36 लोग पहले ही गंवा चुके जान
जम्मू-कश्मीर के रामबन और रियासी में बादल फटने की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है. बादल फटने और बाढ़ में केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है. पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
रामबन में आधी रात को बादल फटा, मलबों में ढेर घर
जम्मू-कश्मीर के रामबन में आधी रात यानी रात 12 बजे के आसपास बादल फटा. गांव वालों को सुबह उस वक्त पता चला, जब उनकी नींद खुली और कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिजली चमकने के बाद बादल फटता है.
रियासी में बादल फटा, सात लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर के रियासी से में भी बड़ी तबाही हुई है. रियासी जिले के माहौर डब्बर गांव में अचानक बादल फटने से हाहाकार मच गया. देखते ही देखते सात लोग काल के गाल में समा गए. बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हैं. मलबों में कई घर दब चुके हैं. कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन में शुक्रवार की आधी रात को बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने की घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोग लापता हैं. फिलहाल, रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत व बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
जम्मू-कश्मीर के रामबन और रियासी में तबाही
जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर बरपा है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आसमानी आफत ने बड़ी तबाही मचाई है. रामबन और रियासी जिले में बादल फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. रामबन जिले के राजगढ़ गांव तो रियासी के माहौर डब्बर गांव में बादल फटा है. बादल फटने से तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस आपदा में कई लोग लापता हैं और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुट चुकी है.