Home देश-विदेश गोविंदा के ‘दामाद’ ने दिल्ली प्रीमियर लीग में लगाई आग, करो या...

गोविंदा के ‘दामाद’ ने दिल्ली प्रीमियर लीग में लगाई आग, करो या मरो मैच में 243 की स्ट्राइक रेट से ठोके 15 छ्क्के और 8 चौके

17
0

इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले बल्लेबाज नितीश राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में गजब की पारी खेली. उन्होंने शुक्रवार (29 अगस्त) को एलिमिनेटर मुकाबले में बल्ले से धमाल मचा दिया. दिल्ली के 31 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए 55 गेंद में 134 रन की नॉट आउट मैच जिताऊ पारी खेली. कप्तान साहब ने इस मुकाबले में चौके से ज्यादा छक्के मारे. और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को पस्त कर दिया. गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि नितीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं. इस रिश्ते से वो घर के दामाद होते हैं.
करो या मरो के इस मैच में नितीश राणा ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते शतक ठोक डाला. वेस्ट दिल्ली लायंस के सामने 202 रनों का लक्ष्य था. जिसे का पीछा किया 17.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. नितीश राणा ने अकेले ही विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. उन्होंने अपनी इस पारी में 243.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. नितीश राणा ने 8 चौके और 15 छक्के लगाए. उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्टार स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को दो चौके और पांच छक्के मारे.

राणा ने तीसरे विकेट के लिए ओपनर और विकेटकीपर-बल्लेबाज कृष्ण यादव (22 गेंदों में 31 रन) के साथ 97 रन जोड़े और चौथे विकेट के लिए मयंक गुसाईं (16 गेंदों में 15 नाबाद) के साथ नाबाद 84 रन जोड़े. एलिमिनेटर मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राणा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. यह बैटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता है. डीपीएल 2025 के आठ लीग स्टेज मैचों में वह केवल 135 रन ही बना पाए थे. इस करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और अकेले दम पर मैच जीत लिया.

आईपीएल 2025 में भी, राणा ने दो अर्धशतकों की मदद से 11 मैचों में 217 रन बनाए. उन्होंने 30 मार्च 2025 को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 36 गेंदों में 81 रन बनाए और फिर 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन बनाए.
आईपीएल 2025 से चोट के कारण हुए बाहर

आईपीएल में राणा ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेला है. उन्होंने आईपीएल 2016 और 2017 में एमआई की तरफ से खेला. रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 मैचों में 437 रन बनाए. आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में राणा कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए और शाहरुख खान की टीम के लिए सात सीजन खेले. 2023 में जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तो राणा ने टीम की कप्तानी भी की लेकिन उन्हें खिताब जिताने में असफल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here