देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को खूब हचलच देखी जा रही है. बीजेपी का आज यहां बड़ा हल्ला बोल है. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी आग बबूला है और इसी कड़ी में आज राजधानी में बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और आज अहमदाबाद में गणेशोत्सव में भाग लेंगे.
उधर दिल्ली पुलिस ने आज क्राइम पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए दो जगह बदमाशों का एनकाउंटर किया है. स्पेशल सेल ने एक तरफ आउटर नॉर्थ जिले में नंदू गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की STF ने साउथ ईस्ट जिले में एनकाउंटर में बाद एक अन्य कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. पप्पू पाल नाम के इस आरोपी ने चार राज्यों में आतंक फैला रखा था.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के बीड में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर चल रहे 6 लोगों की कुचल दिया, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.