एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है. इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है. लेकिन हाल के दिनों में एसएससी परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच अभ्यर्थियों ने इसका नाम बदल दिया है. सोशल मीडिया और प्रदर्शन स्थलों पर एसएससी परीक्षा को स्पेशल स्कैम कमीशन कहा जा रहा है. अभ्यर्थियों ने एसएससी परीक्षा पर गड़बड़ियों का आरोप लगाया था. इसे देखते हुए एसएससी ने 29 अगस्त 2025 को परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई.
शुक्रवार को यह परीक्षा 3 पालियों में हुई थी. इसमें 59,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बीते कुछ समय से दिल्ली, जयपुर, पटना समेत कई बड़े शहरों में एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे थे. खान सर, नीतू मैम समेत कई जाने-पहचाने शिक्षक भी इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने लगे थे. इससे न सिर्फ यह आंदोलन देशव्यापी हो गया था, बल्कि आम लोग भी इसकी चर्चा करने लगे थे. एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 की परीक्षा 24 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के बीच हुई थी. अब यही परीक्षा 29 अगस्त को दोबारा हुई.
SSC Exam Controversy: एसएससी परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी का आरोप
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के परीक्षार्थियों ने तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसएससी ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया. एसएससी चैयरमैन एस गोपालकृष्णन के मुताबिक, एक विस्तृत लॉग एनालिसिस के जरिए प्रभावित परीक्षार्थियों की पहचान की गई थी. इसके बाद एसएससी ने दोबारा परीक्षा के लिए 22 अगस्त 2025 को सिटी स्लिप जारी की थी. फिर 26 अगस्त को एसएससी एडमिट कार्ड रिलीज किए गए थे.