Home देश कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार, राहुल गांधी ने पीएम मोदी...

कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मदद की मांग

14
0

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब का कहर देखने को मिल रहा है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. भगवंत मान सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है. वहीं दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है. यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे दिल्ली और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. राहुल गांधी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ से मची तबाही पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की मांग की है.
दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपने सीएम आवास पर एक बार फिर जनसुनवाई की. पिछले महीने 20 को जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. इस बार महिला पुलिस अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि महिला शिकायतकर्ताओं को आसानी हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
उधर बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कह जाने के मामले पर बीजेपी लगातार ही कांग्रेस पर खूब हमलावर है. इस कड़ी में कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय बिधान भवन पर BJP नेताओं ने विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर दी. इसमें में बीजेपी राकेश सिंह सहित कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here