Home देश ‘तुम्हारी डेलिवरी…’ आंख मारी, मुस्कुराए और… कांग्रेस विधायक ने महिला पत्रकार से...

‘तुम्हारी डेलिवरी…’ आंख मारी, मुस्कुराए और… कांग्रेस विधायक ने महिला पत्रकार से कही ऐसी बात, मच गया बवाल

14
0

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री आरवी देशपांडे अपने एक बयान से विवादों में घिर गए हैं. यहां उत्तर कन्नड़ के जोइदा तालुक में अस्पताल न होने की समस्या पर एक महिला पत्रकार ने सवाल किया, तो उन्होंने जवाब देते हुए हल्के अंदाज़ में कहा, ‘चिंता मत करो, तुम्हारा डिलीवरी कहीं और करा देंगे.’ यह कहते हुए वह थोड़ा मुस्कुराए और आंख भी मारी.
पत्रकार ने जब इस पर उनसे स्पष्टता मांगी तो देशपांडे ने दोबारा वही टिप्पणी दोहराई, ‘जब तुम्हारा डिलीवरी का समय आएगा, हम करवा देंगे.’ पत्रकार ने उनसे आग्रह किया कि इलाके में अस्पताल बेहद ज़रूरी है और इसे उनके कार्यकाल में ही बनवाना चाहिए. इस पर विधायक ने केवल ‘ठीक है’ कहा, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया.
देशपांडे हलियाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है.

देशपांडे का यह बयान कांग्रेस के लिए नई मुश्किल खड़ी कर रहा है और विपक्ष इसे महिलाओं के अपमान से जोड़कर बड़ा मुद्दा बना रहा है. बीजेपी ने देशपांडे की टिप्पणी को महिलाओं के लिए अपमानजनक करार दिया.

बीजेपी प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा, ‘माताओं और महिलाओं का अपमान करना राजनीति नहीं, बल्कि नैतिक दिवालियापन है. राहुल गांधी प्रेम और सम्मान की बात करते हैं, लेकिन उनके नेता नफरत फैलाते हैं. कांग्रेस की राजनीति अपमान और परिवार पर हमले तक सीमित है.’
जेडीएस ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए वीडियो साझा किया और कांग्रेस विधायक की निंदा की. पार्टी ने पोस्ट में लिखा, ‘जिले के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग पर जवाब में आप कहते हैं ‘तुम्हारा डिलीवरी करा देंगे’? क्या यही महिलाओं के प्रति आपका सम्मान है?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here