Home विदेश भारत को रिझाने के लिए रूस ने घटाए तेल के दाम…

भारत को रिझाने के लिए रूस ने घटाए तेल के दाम…

13
0

भारत को रिझाने के लिए रूस ने घटाए तेल के दाम…

डोनाल्ड ट्रंप भारत पर लगातार दबाव बना रहे हैं। रूस से तेल खरीदने पर वे नैतिकता का हवाला देते हुए भारत को चेतावनी दे रहे हैं और टैरिफ़ का हथियार दिखा रहे हैं। लेकिन पुतिन का रवैया बिल्कुल उल्टा है—मानो उन्होंने ट्रंप को चिढ़ाने की ठान ली हो।

तियानजिन (चीन) में मोदी और पुतिन की मुलाकात के बाद रूस ने भारत के लिए ऐसा ऑफर रखा है, जिसे देखकर अमेरिका असहज हो उठा। रूस ने कच्चे तेल की कीमत में 3 से 4 डॉलर प्रति बैरल तक की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान कर दिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50% तक भारी-भरकम टैरिफ़ थोप दिया है।

रूस की नई पेशकश ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि रूस का यूराल क्रूड सितंबर-अक्टूबर की डिलीवरी के लिए और सस्ता किया गया है। जुलाई तक यह छूट सिर्फ 1 डॉलर थी, जो पिछले हफ़्ते बढ़ाकर करीब 2.50 डॉलर और अब 3-4 डॉलर तक पहुँच गई है।

अमेरिकी टैरिफ़ का झटका अमेरिका ने शुरुआत में 25% टैरिफ़ लगाया, जिसे बाद में दोगुना कर 50% कर दिया गया। उनका तर्क है कि भारत रूस से तेल खरीदकर अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। भारत ने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए साफ कहा कि यह ‘दोहरा मानदंड’ है, क्योंकि यूरोप और अमेरिका खुद भी रूस से सामान आयात करते हैं। रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने दो टूक कहा कि भारत अपनी ज़रूरत और राष्ट्रीय हितों के मुताबिक वहीं से तेल खरीदेगा, जहाँ बेहतर सौदा मिलेगा।

मोदी-पुतिन मुलाकात और कार डिप्लोमेसी SCO शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत हुई। शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद दोनों एक ही कार से द्विपक्षीय बैठक स्थल तक पहुँचे। सूत्रों के मुताबिक, पुतिन ने मोदी का इंतज़ार तक किया ताकि वे उनकी कार में शामिल हो सकें। रास्ते में दोनों नेताओं ने करीब 50 मिनट तक गहन चर्चा की और फिर बैठक स्थल पहुंचे। मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पुतिन के साथ हर बातचीत उपयोगी और ज्ञानवर्धक होती है।