इन देशों में भारतीय बन जाते हैं लखपति, यहां भारत के रुपए की वैल्यू कितनी ज्यादा है. आइए इन देशों के बारे में जानते हैं!
क्या कभी आपने सोचा है कि भारत के 500 या 2000 रुपये लेकर आप किसी और देश में लखपति जैसे महसूस कर सकते हैं? ये सिर्फ कहने की बात नहीं है बल्कि एक हकीकत है. दुनिया में कई ऐसी कमजोर करेंसियां हैं जहां भारतीय रुपया इतना ताकतवर होता है कि आपकी जेब में रखे कुछ हजार रुपये वहां के लाखों में बदल जाते हैं.
आइए इन देशों के बारे में जानते हैं और पता करते हैं कि यहां भारत के रुपए की वैल्यू कितनी ज्यादा है.
ईरान ईरान की करेंसी ईरानी रियाल को दुनिया की सबसे कमजोर मुद्राओं में गिना जाता है. यहां 1 भारतीय रुपया लगभग 490 से 500 रियाल के बराबर होता है. यानी अगर आप सिर्फ 10,000 रुपये लेकर ईरान जाते हैं तो आपके पास करीब 50 लाख रियाल होंगे.
वियतनाम वियतनाम की करेंसी का नाम है डोंग, और इसकी गिनती भी दुनिया की सबसे कमजोर करेंसी में होती है. 1 भारतीय रुपया यहां पर करीब 300 वियतनामी डोंग के बराबर है. सरकार जानबूझकर इसकी वैल्यू कम रखती है ताकि देश का एक्सपोर्ट बढ़ सके. लेकिन इस वजह से भारतीय यात्रियों के लिए ये जगह एक बेमिसाल डेस्टिनेशन बन जाती है.
इंडोनेशिया इंडोनेशियाई करेंसी रुपिया नाम से जानी जाती है लेकिन इसकी वैल्यू भारतीय रुपये से काफी कम है. यहां पर 1 भारतीय रुपया आपको 185 से 190 इंडोनेशियाई रुपिया दिला सकता है. खास बात यह है कि इंडोनेशिया की इकोनॉमी कमजोर नहीं है, लेकिन फिर भी करेंसी वैल्यू कम है. इसलिए अगर आप यहां 5000 रुपये लेकर जाएं, तो आपके पास लगभग 9 लाख रुपिया होंगे.
लाओस लाओस की करेंसी किप भी दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी में गिनी जाती है. यहां 1 भारतीय रुपया आपको 250 से 260 किप दिला सकता है. लाओस एक छोटा और खूबसूरत देश है जो अभी भी विकासशील है. भारतीय पर्यटकों के लिए ये जगह बेहद सस्ती है जहां वे कम पैसे में नेचर और हिस्ट्री का शानदार अनुभव ले सकते हैं.
गिनी (अफ्रीका) अफ्रीका का देश गिनी, जहां एक भारतीय रुपया करीब 100 गिनी फ्रैंक के बराबर होता है. इस देश में बॉक्साइट और लौह अयस्क जैसे बहुमूल्य संसाधन होने के बावजूद करेंसी काफी कमजोर है. राजनीतिक अस्थिरता और इंफ्रास्टक्चर की कमी इसकी प्रमुख वजहें मानी जाती हैं. लेकिन अगर आप अफ्रीकी कल्चर और वाइल्डलाइफ को करीब से देखना चाहते हैं, तो गिनी एक किफायती और यूनीक डेस्टीनेशन हो सकता है.