Home प्रदेश “15 सिंतबर को PM Modi देंगे सीमांचल और कोसी को बड़ा तोहफा,...

“15 सिंतबर को PM Modi देंगे सीमांचल और कोसी को बड़ा तोहफा, रेल कनेक्टिविटी के ज़रिए चुनावी जंग की तैयारी”

10
0

“15 सिंतबर को PM Modi देंगे सीमांचल और कोसी को बड़ा तोहफा, रेल कनेक्टिविटी के ज़रिए चुनावी जंग की तैयारी”

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बड़े तोहफों के साथ राज्य की जनता के बीच पहुंचने वाले हैं। 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया से चार नई ट्रेनों का शुभारंभ कर सकते हैं।

इनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

”यह कार्यक्रम न सिर्फ पूर्वोत्तर बिहार की रेल कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा, बल्कि लोकसभा और अब विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ते कदमों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए के लिए बड़ा राजनीतिक संदेश भी होगा।”

उत्तर बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत का बड़ा तोहफा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कोसी, मिथिलांचल और तिरहुत इलाके के लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन पटना (दानापुर) को सीमांचल और नेपाल बॉर्डर से सीधा जोड़ेगी। मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस पहली बार सीधे बिहार के उत्तर-मध्य क्षेत्र को दक्षिण भारत के आईटी और रोजगार हब हैदराबाद से जोड़ेगी।

अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस सीमांचल और कोसी को सीधे पंजाब से जोड़ते हुए कामगारों और छात्रों को बड़ी राहत देगी। जोगबनी-इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस लंबी दूरी के यात्रियों के लिए क्रांतिकारी कदम होगा।

मुजफ्फरपुर को मिली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। यहां से पहली बार सीधी अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होगी, जो सीधे हैदराबाद तक जाएगी। इस ट्रेन से औसतन 3 से 5 हजार यात्रियों को सीधा लाभ होगा। यह कनेक्टिविटी बिहार के युवाओं को दक्षिण भारत में रोजगार, शिक्षा और बिज़नेस के नए अवसरों से जोड़ेगी।

सहरसा की दूसरी अमृत भारत सहरसा से पहले से ही लोकमान्य तिलक (मुंबई) के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है। अब अमृतसर के लिए दूसरी ट्रेन मिलने से यहां के यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा और भी आसान होगी। कोसी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा।

नेपाल कनेक्टिविटी और व्यापारिक फायदे जोगबनी से वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन नेपाल के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करेगा। नेपाल बॉर्डर से जुड़ा यह इलाका अब सीधे पटना, दिल्ली, हैदराबाद और दक्षिण भारत से जुड़ जाएगा। इससे व्यापार, पर्यटन और सीमा पार आवाजाही को भी नया आयाम मिलेगा।

चुनावी तोहफा और राजनीतिक संदेश पिछले दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी। अब चार नई ट्रेनों की शुरुआत को भी राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है। यह कदम उत्तर बिहार और सीमांचल के मतदाताओं को सीधा संदेश देता है कि केंद्र सरकार उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं पर गंभीर है।

रेल जैसी बुनियादी सुविधा, जो रोज़मर्रा की जिंदगी और पलायन से जुड़ी है, चुनावी मैदान में बीजेपी को बढ़त दिला सकती है। सीमांचल और कोसी जैसे क्षेत्र जहां एनडीए कमजोर रहा है, वहां यह ट्रेनों का तोहफा सीधा चुनावी समीकरण बदलने की क्षमता रखता है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा सिर्फ रेल कनेक्टिविटी का विस्तार नहीं है, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाताओं को दिया गया एक बड़ा चुनावी संदेश है। नई ट्रेनों से जहां यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, वहीं यह बिहार को दक्षिण और उत्तर भारत के साथ मजबूती से जोड़ेगा। रेल की इन नई सौगातों से कोसी, मिथिलांचल, सीमांचल और तिरहुत के लोग तो खुश होंगे ही, साथ ही बीजेपी को भी चुनावी लाभ मिलने की संभावना है।