Culture Behind Nude Events: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस समय न्यूड पार्टी को लेकर जारी पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है. भाजपा- कांग्रेस इसको लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
इस पूरे मामले लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी बयान देते हुए कहा कि पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है. वहीं, पुलिस ने अभी तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला आयोग, बजरंग दल और कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में सबसे मन में सवाल आता है कि जिस न्यूड पार्टी के पोस्टर को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है, वह होती क्या है और उसको लेकर भारत में क्या कानून है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या होती है न्यूड पार्टी? आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़माने में अक्सर “न्यूड पार्टी” शब्द सुना जाता है. लेकिन बहुत लोग समझ नहीं पाते कि आखिर ये होती क्या है. न्यूड पार्टी का मतलब है कि एक समूह लोग आपस में एक जगह इकट्ठा होते हैं और सभी लोग बिना कपड़ों के, पूरी तरह प्राकृतिक रूप में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं. इसे अक्सर एक तरह का सामाजिक या कल्चरल एक्सपीरियंस माना जाता है.
इसका मकसद क्या होता है? न्यूड पार्टी का मुख्य उद्देश्य शरीर के प्रति सहजता और आत्मविश्वास बढ़ाना होता है. लोग इस तरह की पार्टियों में भाग लेकर अपने शरीर के बारे में किसी भी तरह के डर, शर्म या सामाजिक जजमेंट से मुक्त होने की कोशिश करते हैं. कई लोग इसे मानसिक और भावनात्मक स्वतंत्रता का माध्यम भी मानते हैं. कुछ लोग इसे सोशल कनेक्शन के रूप में भी देखते हैं.
नियम और सुरक्षा न्यूड पार्टी में कुछ नियम और दिशानिर्देश होते हैं ताकि सभी प्रतिभागी सुरक्षित और सहज महसूस करें.
इनमें शामिल हैं- सहमति: किसी को भी मजबूर नहीं किया जाता. भाग लेने वाला हर व्यक्ति अपनी इच्छा से आता है.
सुरक्षा: जगह सुरक्षित और निजी होती है. आमतौर पर इन पार्टियों में बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं मिलता है.
सम्मान और व्यवहार: सभी लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. किसी की निजता या व्यक्तिगत जगह का उल्लंघन नहीं किया जाता.
कैमरा/फोन नीति: अधिकतर पार्टियों में कैमरा या फोन का उपयोग प्रतिबंधित होता है ताकि सभी सुरक्षित महसूस करें.
कहां होती हैं ये पार्टियां? न्यूड पार्टी आमतौर पर निजी जगहों, रिसॉर्ट्स, या क्लबों में आयोजित की जाती हैं. कुछ देशों में ऐसे पार्टियों के लिए विशेष स्थल भी हैं. कई लोग इसे एक नई अनुभव की तलाश के रूप में लेते हैं.
क्या हैं इसके फायदे? शरीर के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है: लोग अपने शरीर को स्वाभाविक रूप में स्वीकारना सीखते हैं.
मानसिक तनाव कम होता है: सुरक्षित और आरामदायक माहौल में लोग खुलकर रह सकते हैं.
सोशल कनेक्शन: लोग नए दोस्त बनाते हैं और सामाजिक अनुभव साझा करते हैं.
भारत में क्या है इसको लेकर नियम-कानून? कई बार देश में न्यूड पार्टी से जुड़े मामले देखने को मिल जाते हैं, इसके बावजूद भारत में नियम-कानून और कल्चर के हिसाब से इस तरह की पार्टी के लिए किसी तरह की कोई अनुमति नहीं है. इस तरह की पार्टी का कल्चर पश्चिमी देशों में देखने को मिलती है, वहीं इस तरह के पार्टी का आयोजन होता है.