Home विदेश “World Leaders Salary: पीएम मोदी से कितना ज्यादा कमाते हैं वर्ल्ड लीडर्स,...

“World Leaders Salary: पीएम मोदी से कितना ज्यादा कमाते हैं वर्ल्ड लीडर्स, जानें ट्रंप, पुतिन और जिनपिंग की सैलरी”

12
0

World Leaders Salary:  दुनिया के बड़े नेता सिर्फ नीतियों और फैसलों के जरिए ही चर्चा में नहीं रहते, बल्कि उनकी सैलरी भी लोगों के बीच उत्सुकता का विषय होती है. आम नागरिक हमेशा यह जानना चाहते हैं कि उनकी तुलना में दुनिया के टॉप नेताओं की सैलरी कितनी है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी के बारे में तो हमने आपको बीते दिन बताया था. वह आंकड़ा निश्चित रूप से सम्मानजनक है, लेकिन जब हम इसे अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से तुलना करते हैं तो यह अंतर साफ दिखाई देता है. चलिए जानें कि ट्रंप, पुतिन और जिनपिंग की सैलरी कितनी है.

व्लादिमीर पुतिन की सैलरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बात करें तो रूस दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकत है, ऐसे में उनके राष्ट्रपति की सैलरी भी टॉप की होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो व्लादिमिर पुतिन को आधिकारिक रूप से सालाना करीब 1,40,000 डॉलर यानी लगभग 1.16 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. यह राशि उनके मूल वेतन की है, लेकिन राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें सरकारी निवास, सुरक्षा, यात्रा और अन्य भत्तों जैसी कई सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं, जिससे कि आंकड़ा बढ़ जाता है. हालांकि, रूस पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और यूक्रेन युद्ध ने उनकी आर्थिक स्थिति और संपत्ति को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की कमाई अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. ऐसे में वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो अमेरिकी कानून के अनुसार उनका बेसिक वेतन 4,00,000 डॉलर (करीब 3.32 करोड़ रुपये) सालाना है. इसके अलावा उन्हें 50,000 डॉलर का वार्षिक भत्ता, 1,00,000 डॉलर यात्रा खर्च और 19,000 डॉलर मनोरंजन के लिए मिलते हैं, साथ ही 1,00,000 डॉलर ऑफिस और राष्ट्रपति आवास सजाने-संवारने के लिए अलग से दिए जाते हैं. इन सभी को मिलाकर ट्रंप का कुल पैकेज लगभग 5,69,000 डॉलर यानी करीब 4.72 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है.

शी जिनपिंग की आधिकारिक आय रिपोर्ट्स की मानें तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की घोषित वार्षिक सैलरी लगभग 1,36,620 युआन है, जो अमेरिकी डॉलर में करीब 19,000 से 22,000 डॉलर (लगभग 15-18 लाख रुपये) होती है. यह आंकड़ा चीन की विशाल अर्थव्यवस्था और उनकी शक्ति को देखते हुए बेहद कम माना जाता है. हालांकि, यह भी सच है कि शी जिनपिंग को मिलने वाले आधिकारिक वेतन से ज्यादा चर्चा उनके पद से जुड़ी अघोषित सुविधाओं और पारिवारिक संपत्ति को लेकर रहती है.

किसकी सैलरी ज्यादा कम अगर तुलना की जाए तो पीएम मोदी की सैलरी ट्रंप और पुतिन जैसे नेताओं से काफी कम है. वहीं, शी जिनपिंग की घोषित आय तो मोदी से भी कम है, लेकिन उनके वास्तविक आर्थिक लाभों पर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है.