Home राजनीति वोट चोरी के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद- लोकसभा में नेता विपक्ष और...

वोट चोरी के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद- लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार मोदी सरकार पर हमलावर…

14
0

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. वो कई बार सरकार और चुनाव आयोग पर सीधे आरोप लगा चुके हैं. इसी मामले को लेकर गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को एक बार फिर से राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उनके आरोपों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है.

पटना में मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ना कानून समझते हैं ना सुप्रीम कोर्ट को समझते हैं. जिस तरह से वो (राहुल गांधी) बयानबाजी कर रहे हैं यह उनकी हताशा दिखा रहा है.

राहुल के आरोपों पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं कुछ तो सभ्यता से बोलें. सब जानते हैं वह किस हैसियत से विपक्ष के नेता बने हैं. उनको जनता ने नकार दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जबसे मोदी जी पीएम बने हैं यह उनको (राहुल गांधी) को सही नहीं लग रहा है.

राहुल गांधी ने इस बार क्या आरोप लगाए कांग्रेस सांसद ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटरों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है. बता दें कि राहुल गांधी इस बार अपने साथ कर्नाटक के उन वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने फिर कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में यही हो रहा है.