PM Modi in Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में अलग अलग विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, अरुणाचल की ये भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ ही देशभक्ति की ऊफान की धरती है।
प्रधानमंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं का तोहफा अरुणाचल प्रदेश को दिया, उनमें से तीन प्रयोजनाएं सबसे खास है।
जलविद्युत परियोजनाएं: प्रधानमंत्री ने 240 मेगावाट की हीओ जलविद्युत परियोजना और 186 मेगावाट की टाटो-आई जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की लागत 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवा: प्रधानमंत्री ने 1290 करोड़ रुपये की अलग अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और अग्नि सुरक्षा से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।
तवांग में कन्वेंशन सेंटर: प्रधानमंत्री ने तवांग में एक राज्य-के-स्तर के कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया, जो 1500 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला होगा।
ऊर्जा, कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवा में होगा सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे से राज्य में विकास की गति तेज होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं से राज्य में ऊर्जा, कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
मोदी की स्पीच की 5 खास बातें: प्रधानमंत्री ने मंच से कहा- मैं यहां तीन वजहों से आया: पहली- आज मुझे यहां सुंदर पर्वतों के दर्शन का सौभाग्य मिला। नवरात्र के पहले दिन आज सब मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं जो पर्वतराज हिमालय की बेटी हैं। दूसरी वजह- आज से नेक्स्ट जनरेशन GST बचत उत्सव शुरू हो रहा है। जनता जर्नादन को डबल बोनांजा मिला है। तीसरी वजह- आज के दिन अरुणाचल में विकास के ढेर सारे प्रोजेक्ट, आज राज्य को पावर कनेक्टिविटी, टूरिज्म अनेक सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। ये बीजेपी की डबल इंजन सरकार के डबल बेनिफिट का उदाहरण है।
अरुणाचल का हर व्यक्ति शौर्य और साहस का प्रतीक- PM मोदी प्रधानमंत्री ने कहा- यहां का हर व्यक्ति शौर्य और साहस का प्रतीक है। अरुणाचल मैं कई बार आया हूं। इसलिए यहां की ढेर सारी यादें मेरे साथ जुड़ी हुई हैं। उनका स्मरण भी मुझे भी अच्छा लगता है। तवांग मठ से लेकर स्वर्ण पगोड़ा तक अरुणाचल शांति का संगम हैं, मां भारती का गौरव है। मैं इस पुण्य भूमि को प्रणाम करता हूं।
कांग्रेस ने अरुणाचल को नजरअंदाज किया- Pm Modi पीएम बोले- अरुणाचल को कांग्रेस ने नजरअंदाज किया। इसी वजह से हमारा पूरा नॉर्थईस्ट छूट गया। जब मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली। हमारी प्रेरणा इसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं , नेशन फर्स्ट की भावना है। देश पहले, हमारा एक ही मंत्र है, नागरिक देवो भव:। जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है। इसलिए जिस नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस ने भुला दिया था वो 2014 के बाद विकास की प्राथमिकता बन गया है।
सरकार दिल्ली बैठकर नहीं चलेगी, मंत्रियों को यहां भेजा- PM मोदी प्रधानमंत्री बोले- हमने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को अपनी सरकार की पहचान बनाया। हमने इतना पक्का किया कि सरकार दिल्ली में बैठकर नहीं चलेगी। अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा यहां आना होगा, रात रुकना होगा। कांग्रेस सरकार के समय दो चार महीने में एकाध बार कोई मंत्री नॉर्थ ईस्ट आता था। बीजेपी सरकार में 800 से ज्यादा बार केंद्रीय मंत्री यहां आ चुके हैं।हमारा प्रयास रहता है कि मंत्री यहां आएं तो दूर दराज जाएं, रुक कर जाएं। मैं खुद 70 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट आया हूं। नॉर्थ ईस्ट मुझे दिल से पसंद है। इसलिए हमने दिल की दूरी भी मिटाई है ,दिल्ली को आपके पास लेकर आएं।
नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों की अष्टलक्ष्मी- PM मोदी PM मोदी ने आगे कहा कि, हम नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों की अष्टलक्ष्मी मानते हैं। यहां के विकास के लिए केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च कर रही है।बीजेपी ने अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है। ये सिर्फ टैक्स का पैसा है। इसके अलावा जो भारत सरकार अलग अलग स्कीम के तहत खर्च कर रही है वो तो अलग ही है, इसलिए यहां आप इतना तेज विकास देख रहे हैं। जब नेक नीयत से काम होता है, जब प्रयासों में ईमानदारी होती है तो नतीजे दिखते हैं।