Home प्रदेश “कोलकाता में भारी बारिश से तबाही, करंट लगने से 5 की मौत....

“कोलकाता में भारी बारिश से तबाही, करंट लगने से 5 की मौत. कई जिलों में अलर्ट जारी”

19
0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सोमवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कों ने नालों का रूप ले लिया।

घुटनों तक भरे पानी ने यातायात को ठप कर दिया और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घरों में घुसा पानी, बिजली का खतरा बारिश के पानी ने शहर के कई आवासीय इलाकों और घरों में भी दस्तक दी। जलभराव के बीच हादसे भी सामने आए। कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर पानी में गिर गए, जिससे करंट फैल गया और इसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। हालात को देखते हुए सीईएससी ने कुछ इलाकों में एहतियातन बिजली आपूर्ति काट दी है।

मेट्रो सेवा पर पड़ा असर भारी जलभराव के कारण महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शहीद खुदीराम से मैदान तक की सेवाएं पूरी तरह रोक दी गईं। वहीं, दक्षिणेश्वर से मैदान के बीच मेट्रो आंशिक रूप से चल रही है। प्रशासन को आशंका है कि अगले कुछ घंटों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके असर से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, बांकुड़ा और झारग्राम जिलों में बुधवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

नगर निगम ने बताया बारिश का आंकड़ा कोलकाता नगर निगम (KMC) ने कहा कि शहर के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गरिया कामदहारी में 332 मिलीमीटर, जोधपुर पार्क में 285, कालीघाट में 280, तोपसिया में 275 और बल्लीगंज में 264 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, उत्तरी कोलकाता के थंटानिया क्षेत्र में 195 मिलीमीटर पानी दर्ज किया गया।

नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर एरिया विकसित हो सकता है। इसके सक्रिय होने पर बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।