केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षाओं का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है. सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2026 की पूरी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 डेटशीट में कुछ भी बदलाव होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी. हालांकि, सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि इसे फाइनल शेड्यूल न माना जाए.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स डेटशीट के हिसाब से रिवीजन का प्लान बना सकते हैं. इससे वे हर विषय को समय दे पाएंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 का फाइनल रिवीजन करने से पहले सिलेबस जरूर चेक कर लें. इससे कोई भी टॉपिक मिस नहीं होगा. इस डेटशीट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 09 मार्च 2026 को खत्म होगी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स के पास फिलहाल 144 दिनों का वक्त है.
CBSE 10th Exam 2026 Date Sheet: 5 महीने में पूरी हो जाएगी तैयारी
सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 का पहला पेपर मैथ्स निर्धारित किया गया है. 17 फरवरी 2026 को मैथ बेसिक और मैथ स्टैंडर्ड की परीक्षा होगी. स्टूडेंट्स ने जो भी विषय ऑप्ट किया है, वे उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके बाद अगले मुख्य विषय की परीक्षा 21 फरवरी 2026 को होगी. स्टूडेंट्स के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 5 महीने हैं. इस ड्यूरेशन में हर विषय की तैयारी और उसका रिवीजन अच्छी तरह से किया जा सकता है.
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 डेटशीट 2026 देखकर उसी हिसाब से अपना स्टडी प्लान बना लें. आप नीचे हर विषय की टेंटेटिव डेट चेक कर सकते हैं-
परीक्षा की तारीख (संभावित) विषय
17 फरवरी 2026
मैथ बेसिक
मैथ स्टैंडर्ड
18 फरवरी 2026
रिटेल
सिक्योरिटी
ऑटोमोटिव
इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केट्स
इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म
एग्रिकल्चर
फूड प्रोडक्शन
फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस
बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
हेल्थ केयर
अपैरेल
मल्टी मीडिया
डेटा साइंस
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
फाउंडेशन स्किल फॉर साइंसेस
डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन
20 फरवरी 2026
ब्यूटी एंड वेलनेस
मार्केटिंग एंड सेल्स
मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स
फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर
21 फरवरी 2026
इंग्लिश (कम्युनिकेटिव)
इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)
23 फरवरी 2026
फ्रेंच
24 फरवरी 2026
उर्दू कोर्स ए
पंजाबी
बंगाली
तमिल
मराठी
गुजराती
मणिपुरी
तेलुगु-तेलंगाना
25 फरवरी 2026
साइंस
26 फरवरी 2026
होमसाइंस
27 फरवरी 2026
कंप्यूटर एप्लिकेशंस
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
28 फरवरी 2026
संस्कृत (कम्युनिकेटिव)
संस्कृत
RAI
गुरुंग
तमांग
शेर्पा
उर्दू कोर्स- बी
02 मार्च 2026
हिंदी कोर्स – ए
हिंदी कोर्स – बी
03 मार्च 2026
तिब्बती
जर्मन
नेशनल कैडेट कॉर्प्स
Bhoti
बोडो
Tangkhul
जापानी
भूटिया
स्पैनिश
कश्मीरी
मीजो
Bahasa Melayu
एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस
एलीमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी
05 मार्च 2026
पेंटिंग
06 मार्च 2026
सिंधी
मलयालम
उड़िया
असमिया
कन्नड़
कोकबोरोक
07 मार्च 2026
सोशल साइंस
09 मार्च 2026
तेलुगु
अरबी
रशियन
पारसी
नेपाली
लिंबू
लेपचा
कार्नैटिक म्यूज़िक (वोकल)
कार्नैटिक म्यूज़िक MEL INS.
कार्नैटिक म्यूज़िक PER. INS
हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल
हिंदुस्तानी म्यूजिक (MEL INS)
हिंदुस्तानी म्यूजिक (PER INS)
थाई