Home देश साइक्लोन शक्ति को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, महाराष्ट्र के लिए...

साइक्लोन शक्ति को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, महाराष्ट्र के लिए डेंजर अलर्ट

1
0
इस सीजन यानी कि इस साल के मानसून सीजन का पहला साइक्लोन अरब सागर में उठा है. मौसम विज्ञानियों ने साइक्लोन का नाम ‘शक्ति’ रखा है. शुक्रवार को डेवलप हुए इस तूफान का नाम श्रीलंका ने दिया है. इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ वाले जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. साथ पूर्वी गुजरात मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन शक्ति का असर पूर्वी तटीय राज्य ओडिशा पर होने की संभावना है. साथ ही इस तूफान को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाके वाले मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

चक्रवात के लिए अलर्ट जारी

गंभीर चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ चक्रवात, जो उत्तर-पश्चिमी अरब सागर पर सक्रिय है. पिछले छह घंटों में 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ा है. 5 अक्टूबर को सुबह 05:30 बजे (IST) यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम और इसके आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर क्षेत्र में केंद्रित था, जो लगभग 21.0° उत्तरी अक्षांश और 61.8° पूर्वी देशांतर के पास स्थित है। मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवात अभी भी सक्रिय है. इसके प्रभाव को देखते हुए ओमान और भारत के तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है.

इस देश पर मंडराया खतरा, करीब पहुंच चुका है साइक्लोन शक्ति

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक चक्रवात लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रास अल हद्द (ओमान) और 300 किलोमीटर पूर्व में मसिराह (ओमान) के पास सक्रिय है. यह चक्रवात सोमवार 6 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ता रहेगा. इसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होगा. फिर यह रास्ता बदलकर लगभग पूर्व की ओर मुड़ेगा, जो पश्चिमी मध्य अरब सागर (WC) और इसके आसपास के उत्तर-पूर्वी अरब सागर (NE AS) क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इस दौरान ये और भी कमजोर पड़ता जाएगा. मौसम विशेषज्ञों ने ओमान तटवर्ती इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

साइक्लोन शक्ति के लिए मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

साइक्लोन शक्ति को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट आया है. मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर श्रेणी के इस तूफान का महाराष्ट्र के कोस्टल एरिया में कोई खतरा नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोन शक्ति का महाराष्ट्र में ज्यादा असर नहीं रहेगा.
उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ पिछले 10 घंटों से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा. आईएमडी की मैप से समझिए इसका पैटर्न-

महाराष्ट्र के कई जिलों में हाई अलर्ट

चक्रवात शक्ति की वजह से महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के कई जिले हाई अलर्ट पर हैं. इससे प्रभावित होने वाले जिलों में पालघर, सिंधुदुर्ग, अहिल्यानगर, कोल्हापुर के घाट, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, धाराशिव, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर और यवतमाल हैं.
गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लिया शक्ति, 110 KM की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ पिछले 10 घंटों से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा. आईएमडी की मैप से समझिए इसका पैटर्न-
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार तक गुजरात-महाराष्ट्र तट पर समुद्र की स्थिति खराब हो सकती है. तूफानी मौसम और 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार और सोमवार को 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here