Home देश पहलगाम हमले का चीन कनेक्शन, ड्रैगन ने कैसे की थी आतंकियों की...

पहलगाम हमले का चीन कनेक्शन, ड्रैगन ने कैसे की थी आतंकियों की मदद? प्रोफेसर का सनसनीखेज खुलासा

1
0
क्या जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भी आतंकियों ने चीन की मदद ली थी. चीन मामलों के जानकार प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली ने कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान एक आतंकी के पास हुआवे का फोन था, जिसमें चीनी सैटेलाइट कनेक्शन मौजूद था. हमले के बाद उसी फोन से पाकिस्तान को संदेश भेजा गया.

प्रोफेसर कोंडापल्ली ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में जब हमला हुआ, तब एक आतंकी के पास हुवावे का फोन मिला, जिसमें चीनी सैटेलाइट कनेक्शन था. उसने हमले के बाद पाकिस्तान को मैसेज भेजा. यह साफ तौर पर चीन की भूमिका दिखाता है. हमले से पहले चीन ने पाकिस्तान को पहलगाम की 120-129 स्लाइड्स वाली सैटेलाइट इमेज भी उपलब्ध कराई थीं. आतंकवाद के खिलाफ भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय (SCO) के साथ प्रतिबद्धता जताने के बावजूद चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा था.’

आतंकियों की ढाल बना चीन

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की चर्चाओं से द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम हटवाने की कोशिश की, जिसने शुरू में हमले की जिम्मेदारी ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here