Home देश कफ सिरप मामले में हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ छापे, पांच यूनिट्स पर...

कफ सिरप मामले में हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ छापे, पांच यूनिट्स पर एक्‍शन, राजस्‍थान-MP में फिर मौत

2
0
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी CDSCO ने छह राज्यों में दवा निर्माण इकाइयों की रिस्क-बेस्ड (जोखिम-आधारित) जांच शुरू कर दी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, ये जांच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चल रही हैं, जहां से कुल 19 दवाओं (जिनमें खांसी की दवाएं, एंटीबायोटिक्स और बुखार की दवाएं शामिल हैं) के सैंपल लिए गए. शुक्रवार से शुरू हुई इस जांच का उद्देश्य दवा निर्माण प्रक्रिया में संभावित खामियों की पहचान करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि NIV (National Institute of Virology), आईसीएमआर, नीरी (NEERI), AIIMS नागपुर और CDSCO के विशेषज्ञों की एक टीम बच्चों की मौत के कारणों की वैज्ञानिक जांच कर रही है. मंत्रालय ने बताया कि CDSCO द्वारा जांचे गए छह नमूने और मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (MPFDA) द्वारा जांचे गए तीन नमूनों में डायइथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) और इथिलीन ग्लाइकॉल (EG) जैसे घातक रासायनिक तत्व नहीं पाए गए.हालांकि, ये नमूने उन दो संदिग्ध खांसी की दवाओं में से नहीं थे जिनमें से एक ‘Coldrif Cough Syrup’ जांच के दायरे में है.

Coldrif में घातक तत्व

तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित Sresan Pharma की निर्माण इकाई से लिए गए Coldrif कफ सिरप के सैंपलों की जांच में DEG की मात्रा अनुमेय सीमा से अधिक पाई गई. इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने इस खांसी की दवा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया और बाजार से स्टॉक हटाने का आदेश जारी किया. इसके साथ ही कंपनी के Sunguvarchathram (कांचीपुरम) स्थित संयंत्र पर निरीक्षण कर उत्पादन भी रोका गया. मध्य प्रदेश सरकार ने भी शनिवार को Coldrif की बिक्री पर राज्यव्यापी प्रतिबंध लगा दिया.

ताबड़तोड़ एक्‍शन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत संदिग्ध गुर्दे की विफलता से हुई है, जबकि 13 बच्चे अब भी इलाजरत हैं. मुख्यमंत्री मोहान यादव ने कहा, ‘यह अत्यंत दुखद घटना है. Coldrif सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी कार्रवाई होगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.’ राजस्थान में भी दो बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने जयपुर की Kaysons Pharma पर कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने कंपनी द्वारा निर्मित सभी 19 दवाओं की आपूर्ति निलंबित कर दी है और राज्य औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा को निलंबित कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here