Home देश वैष्‍णो देवी यात्रा आज से बंद, श्राइन बोर्ड ने क्‍यों लिया फैसला,...

वैष्‍णो देवी यात्रा आज से बंद, श्राइन बोर्ड ने क्‍यों लिया फैसला, कब होंगे माता के दर्शन

6
0
माता वैष्‍णो देवी के लाखों-करोड़ों भक्‍तों के लिए इस साल लगातार अशुभ समाचार आ रहे हैं. अगस्‍त महीने के आखिरी सप्‍ताह में बहुत भारी बारिश की वजह से भीषण लैंडस्‍लाइड हुआ. वैष्‍णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्‍खलन की वजह से जानमाल का व्‍यापक नुकसान हुआ था. तकरीबन 3 दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. यात्रा मार्ग को दुरुस्‍त करने में काफी दिन लगे थे, तब जाकर यात्रा फिर से शुरू हो सकी थी. अब एक बार फिर से माता वैष्‍णो देवी की यात्रा को स्‍थगित करना पड़ा है. इस बार भी खराब मौसम की वजह से यह फैसला लेना पड़ा है. वैष्‍णो देवी की यात्रा 5 अक्‍टूबर 2025 यानी रविवार से तीन दिनों तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. मौसम का मिजाज ठीक रहा तो श्रद्धालु 8 अक्‍टूबर से फिर से माता के दर्शन के लिए जा सकेंगे.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जम्‍मू संभाग में 5 अक्‍टूबर से मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है. भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. रियासी में भी मौसम के तेवर काफी तल्‍ख रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में माता वैष्‍णो देवी यात्रा के आधार‍ शिविर कटड़ा में भी मौसम के खराब रहने का अंदेशा है. IMD के अलर्ट को देखते हुए श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए यात्रा को अस्‍थाई तौर पर रोकने की घोषणा की है, ताकि किसी तरह का कोई खतरा न पैदा होने पाए.

इस वजह से रोकनी पड़ी यात्रा

IMD ने जम्‍मू संभाग में तीन दिनों तक मौसम खराब होने की भविष्‍यवाणी की है. मध्‍यम से तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम के तेवर तल्‍ख होने की चेतावनी के बाद श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने पवित्र यात्रा को 5,6 और 7 अक्‍टूबर 2025 तक के लिए रोक दिया है. अब माता वैष्‍णो देवी की यात्रा 8 अक्‍टूबर से शुरू होगी, वो भी यदि मौसम ने साथ दिया तो. यदि मौसम के तेवर बदले रहे तो यात्रा पर रोक की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है. मौसम में एक बार‍ फिर से हलचल होनी शुरू हो गई है. इसका असर जम्‍मू-कश्‍मीर के कई इलाकों पर भी पड़ने की संभावना है. वेदर एक्‍सपर्ट ने बारिश होने की संभावना जताई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here