Home समाचार “G20 में पीएम मोदी की 4 फोटो-1 वीडियो: देखिए ग्लोबल लीडर्स के...

“G20 में पीएम मोदी की 4 फोटो-1 वीडियो: देखिए ग्लोबल लीडर्स के साथ उनकी खास बॉन्डिंग”

1
0

दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक जी20 समिट इस बार साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिट में शामिल होने पहुंचे हैं।

जहां वर्ल्ड लीडर्स के साथ उनकी बॉन्डिंग साफ देखने को मिली। जब पीएम मोदी नासरेक एक्सपो सेंटर पहुंचे तो पूरा माहौल ही बदल गया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने खुद आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। इसके बाद दुनियाभर के नेताओं ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

G20 में पीएम मोदी की दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात

इस समिट में पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से बातचीत की और हाथ मिलाया। इस दौरान दोनों लीडर हंसते हुए नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को गले लगाया। राष्ट्रपति लूला पीएम मोदी भारत के लिए कितना खास G20 समिट?

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे जी20 समिट भारत के लिए बेहद खास है। इसकी एक नहीं कई वजहे हैं। 2023 में जब भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा था, तब भारत ने अफ्रीकन यूनियन को इस समिट की स्थायी सदस्यता दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। आज, जब पहली बार यह समिट अफ्रीका की धरती पर हो रही है, तो अफ्रीकी देशों के दिल में भारत के लिए एक अलग ही सम्मान दिख रहा है। पीएम मोदी जब शुक्रवार को अफ्रीका पहुंचे तो वहां के कलाकारों ने जमीन पर लेटकर उनका स्वागत किया। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के प्रेसीडेंट पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के न आने से भी भारत की मौजूदगी और भी ज्यादा अहम हो गई है। पीएम मोदी तीनों अहम सत्रों में पीएम मोदी आर्थिक विकास, जलवायु से जुड़े मुद्दों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भारत की सोच दुनिया के सामने रखेंगे। यह समिट भारत को ग्लोबल साउथ की आवाज और विकासशील देशों के लीडर के रूप में और ज्यादा मजबूत तरीके से सामने आने का मौका दे रही है। यही वजह है कि इस बार G20 भारत के लिए बहुत खास माना जा रहा है।