Home राजनीति “‘बिहार चुनाव में 5 पांडवों की तरह एकजूट लड़ीं NDA की 5...

“‘बिहार चुनाव में 5 पांडवों की तरह एकजूट लड़ीं NDA की 5 पार्टिंयां’, जेपी नड्डा के आवास पर सम्मानित हुए नेता”

8
0

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बड़ी जीत का जश्न मनाने और BJP की स्पेशल 45 टीम को सम्मान देने के लिए, दिल्ली में BJP प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के घर पर डिनर मीटिंग रखी गई। डिनर में सेंट्रल नेताओं ने अपने अनुभव शेयर किए और बंगाल समेत आने वाले चुनावों की तैयारी के लिए हिम्मत बढ़ाई।

जेपी नड्डा के घर पर हुई डिनर मीटिंग में विजय सिन्हा, नरोत्तम मिश्रा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नित्यानंद राय, शलभ मणि त्रिपाठी और सुब्रत पाठक समेत कई नेता शामिल हुए। डिनर में बुलाए गए सभी BJP नेताओं को मिथिला का मशहूर मखाना, गया का तिलकुट और मधुबनी पेंटिंग से सजा शॉल गिफ्ट में दिया गया।

डिनर मीटिंग में होम मिनिस्टर ने क्या कहा

आज की मीटिंग में होम मिनिस्टर अमित शाह ने कहा कि बिहार चुनाव में NDA की जीत पूरे देश की जीत है। बिहार की जीत देश से घुसपैठियों को निकालने के हर भारतीय के इरादे को दिखाती है। लोगों का मोदी की लीडरशिप पर अटूट प्यार और भरोसा है। बिहार के लोगों ने मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को दिल से सपोर्ट किया। बिहार चुनाव NDA की एकता और ताकत की जीत है। बिहार चुनाव में NDA के पांचों दलों ने पांच पांडवों की तरह जो एकता दिखाई, वह तारीफ के काबिल थी। बिहार के लोगों ने दिखा दिया कि मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार, जो न सिर्फ वादे पूरे करती है बल्कि उन्हें पूरा भी करती है, लोगों की पसंद है। इस जीत में जेडीयू कार्यकर्ताओं की मेहनत की जितनी तारीफ की जाए कम है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने अपनी मेहनत से बिहार चुनाव के नतीजों को ऐतिहासिक बनाया। उन्होंने हर कार्यकर्ता को सलाम किया। उन्होंने सभी नेताओं की कड़ी मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चुनाव में 1 परसेंट योगदान भी ज़रूरी है, लेकिन किसी भी नेता को यह नहीं सोचना चाहिए कि जीत इसी वजह से हुई है, क्योंकि इससे घमंड आता है। आपकी ज़िम्मेदारी चुनाव लड़ना नहीं थी, बल्कि “जहां कम, वहां हम” की भूमिका निभानी थी। हम सभी को बंगाल में होने वाली लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। हमेशा वर्कर मोड में रहें, आप कहीं भी पोस्टेड हो सकते हैं।