बिग बॉस 19 का फिनाले तेजी से पास आ रहा है। बता दें कि शो से मालती चाहर का पत्ता कट गया है और उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से कौन बाजी करेगा और किसका ट्रॉफी पर कब्जा हो सकता है, जानते हैं…
सलमान खान का मोस्ट फेमस और विवादित शो बिग बॉस 19 का फिनाले अब और पास आ गया है। फिनाले नजदीक आने के साथ-साथ घर में कंटेस्टेंट्स की संख्या भी कम होती जा रही है।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 से मालती चाहर का सफर खत्म हो गया है। बता दें कि शो में उनकी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। घर में आते ही मालती ने काफी गदर मचाया था।
मालती चाहर के बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद अब शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक। बता दें कि फिनाले में इन पांचों के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर देखने को मिलेगी।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के वोटिंग ट्रेंड में जबरदस्त उलट फेर देखने को मिल रहा है। 1-2 दिन पहले जहां फहराना भट्ट और प्रणित मोरे टॉप पर ट्रेंड कर रहे थे, वहीं, अब इसमें चेंज देखने को मिल रहा है।
बिग बॉस 19 से जुड़ी अंदर की खबरें शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी द्वारा किए गए प्रिडिक्शन की मानें तो शो के विनर गौरव खन्ना हो सकते हैं। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट और प्रणित के होने के चांसेस हैं।
बिग बॉस 19 का फिनाले 5 कंटेस्टेंट्स के बीच होगा। फिनाले में एक-एक कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा और आाखिरी में 2 फाइनलिस्ट में बीच मुकाबला होगा। खबरों की मानें तो 5 सदस्यों में से सबसे पहले अमाल मलिक आउट होंगे।
बिग बॉस 19 के फिनाले की बात करें तो ये 7 दिसंबर रविवार को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10.30 बजे से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। फिनाले काफी मजेदार होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट्स धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। इनके साथ होस्ट सलमान खान भी रंग जमाएंगे।



