भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की हालिया बैठकों के बाद यह संकेत साफ हो गए हैं कि अब घोषणा में ज्यादा देर नहीं है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि 15 दिसंबर से पहले बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को लेकर भी फैसला लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने गतिविधियां तेज हो चुकी हैं।
15 दिसंबर से पहले क्यों हो सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की योजना 15 दिसंबर से पहले नए अध्यक्ष का चुनाव करने की है। इसकी एक बड़ी वजह 16 दिसंबर से शुरू होने वाला खरमास माना जा रहा है, जिसे धार्मिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता।
यही कारण है कि पार्टी नेतृत्व इससे पहले संगठन से जुड़े अहम फैसले निपटाना चाहता है। वहीं, अगले साल 2026 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी जैसे बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों से पहले पार्टी नए अध्यक्ष के नेतृत्व में रणनीति को अंतिम रूप देना चाहती है।
संसद भवन में हुई हाईलेवल बैठक
बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच एक अहम बैठक हुई। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गहन चर्चा हुई। इस बैठक के बाद ही यह संकेत मिलने लगे कि पार्टी अब जल्द नाम का ऐलान कर सकती है।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का भी जल्द होगा ऐलान
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पद करीब एक साल से खाली है। संगठन स्तर पर 98 में से 84 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है, जिससे प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया पूरी मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह यूपी बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। बीएल संतोष ने समन्वय बैठक के दौरान संभावित नाम भी साझा किया है। माना जा रहा है कि पार्टी यूपी के संगठन को 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूरी तरह मजबूत करना चाहती है।
कौन-कौन हैं रेस में आगे
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में कई बड़े चेहरे शामिल बताए जा रहे हैं। पुरुष नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। महिला नेताओं की बात करें तो केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, डी पुरंदेश्वरी और वनति श्रीनिवासन का नाम भी मजबूत दावेदारों में शामिल है। बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद धर्मेंद्र प्रधान का कद और मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि वे वहां चुनाव प्रभारी थे।
BJP President: भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से होगा! इन 2 नेताओं का नाम सबसे आगे, कौन हैं ये?
जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही हो चुका पूरा
मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही पूरा हो गया था। इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें कई बार विस्तार दिया। अब माना जा रहा है कि पार्टी संगठन में नई ऊर्जा और नए चेहरों को मौका देने की तैयारी में है। यही वजह है कि नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया को अब अंतिम चरण में पहुंचाया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी एक साल से लंबित
बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पिछले करीब एक साल से लंबित चल रहा है। पार्टी के 29 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो चुके हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश और कर्नाटक ऐसे बड़े राज्य हैं जहां अभी अध्यक्ष का चुनाव बाकी है। बिहार में भी प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हो गया है, क्योंकि वहां दिलीप जायसवाल मंत्री बन चुके हैं। ऐसे में पार्टी एक साथ कई अहम संगठनात्मक नियुक्तियों पर फैसला लेना चाहती है।
अब बस आधिकारिक घोषणा बाकी
सारी बैठकों, नामों की चर्चा और संगठनात्मक तैयारियों को देखकर साफ है कि बीजेपी अब किसी भी वक्त नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान कर सकती है। 15 दिसंबर से पहले यह फैसला आना लगभग तय माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें सिर्फ इस बात पर टिकी हैं कि आखिर पार्टी किस नेता के नाम पर अंतिम मुहर लगाती है।



