Home समाचार “6 दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की स्थापना, ‘मुर्शिदाबाद में यह TMC पार्टी...

“6 दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की स्थापना, ‘मुर्शिदाबाद में यह TMC पार्टी का क्रिएशन’, अधीर रंजन चौधरी का विस्फोटक आरोप!”

3
0

मुर्शिदाबाद के रेजीनगर (बेलडांगा-2) में तृणमूल के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखे जाने के बाद राज्य की राजनीति में जबरदस्त तनाव फैल गया है।

कांग्रेस नेता और बहरमपुर के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 1992 में अयोध्या की बाबरी मस्जिद विध्वंस की तारीख 6 दिसंबर को हुए इस कदम को सीधे तौर पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी की ‘छाया राजनीति’ करार दिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा, “मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद तृणमूल पार्टी का क्रिएशन है।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ममता बनर्जी के निर्देश पर हुमायूं कबीर को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। अधीर ने आरोप लगाया कि इसके जरिए तृणमूल राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की आग भड़काने की कोशिश कर रही है।

पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस बंगाल की धरती पर आग से खेल रही है। मुर्शिदाबाद जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह का विवादास्पद कदम केवल राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास है।” उन्होंने सवाल किया कि एक बेहद संवेदनशील ऐतिहासिक घटना से जुड़े नाम का उपयोग करके मस्जिद बनाने की पहल के पीछे तृणमूल का असली मकसद क्या है।

हालांकि हुमायूं कबीर को हाल ही में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, कांग्रेस नेता का दावा है कि यह निलंबन केवल दिखावा है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़कर राजनीतिक जमीन हथियाने के लिए तृणमूल ही इस पूरी घटना के पीछे है।

गौरतलब है कि हुमायूं कबीर ने पार्टी के निर्देश की अवहेलना करते हुए और विवाद को हवा देते हुए शनिवार को मस्जिद का शिलान्यास किया। उन्होंने दावा किया है कि मस्जिद के निर्माण में किसी भी सरकारी धन का उपयोग नहीं किया जाएगा। हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस घटना में सत्ताधारी दल के इरादों पर सवाल उठाए हैं।