Home खेल साई क्लब के तत्वावधान में वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, मोतीपुर वार्ड बना...

साई क्लब के तत्वावधान में वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, मोतीपुर वार्ड बना विजेता

5
0

राजनांदगांव। साई क्लब एवं स्थानीय खेल प्रेमियों के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बल्देव प्रसाद स्कूल परिसर में एक दिवसीय वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 8 वार्डों की टीमों ने हिस्सा लिया। पूरे दिन चले मुकाबलों को देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बसंतपुर वार्ड क्रमांक 46 और मोतीपुर वार्ड क्रमांक 03 के बीच खेला गया। फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम ओवर तक चले कड़े मुकाबले में मोतीपुर वार्ड की टीम ने बसंतपुर वार्ड को 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में ओमप्रकाश मारकंडे को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं अजय वर्मा को बेस्ट बॉलर और दीपक यादव को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मिला। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच श्लोक कामडे रहे।
समापन समारोह में बजरंग दल संभाग सह संयोजक सुनील सेन, डॉ. विजय ठाकुर, बसंत चितलांग्या, जय जायसवाल एवं पारस साहू बतौर अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।
अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे और गलत गतिविधियों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। टूर्नामेंट शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक सुनील सेन, अध्यक्ष दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष इकबाल झड़ोदिया, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सह कोषाध्यक्ष लुकेश (बंटी) साहू, सचिव पिंकेश्वर साहू, सहसचिव कारण यादव, अंपायर उमेश साहू, बॉबी मेश्राम सहित प्रथम पुरूस्कार परवेज अहमद (पप्पू), अनुराज श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री, कृष्णा यादव, आशीष साहू, अनिल साहू, शिवशंकर साई, देवानंद बंधे, जयंत साहू, राज मार्केटिंग, आमीन स्पोर्ट्स, लिकेश साहू (पटवारी), दानेश्वर साहू, कनक साहू, विकास साहू, गगनदीप, पुलस्त साहू, दुष्यंत साहू (बन्नी) एवं सभी खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा।