Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब परिवहन मामले में तीन युवक जेल भेजे गए

अवैध शराब परिवहन मामले में तीन युवक जेल भेजे गए

5
0

राजनांदगांव। अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आबकारी एक्ट के तहत फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दीपेश कुमार वर्मा उर्फ दीपक (21), निवासी ग्राम नाथूनवागांव, लिकेश कंवर (19) तथा धर्मेन्द्र कंवर (20), दोनों निवासी ग्राम रेंगाकठेरा, थाना डोंगरगढ़ शामिल हैं।
चौकी सुकुलदैहान पुलिस को 28 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हरदी की ओर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। इस दौरान स्कूटी जुपीटर क्रमांक सीजी 08-एवी 8620 का चालक स्कूटी और उसमें रखी शराब छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से पुलिस ने 36 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब और स्कूटी को जब्त किया था। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 524/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान आरटीओ कार्यालय राजनांदगांव से स्कूटी के मालिक की जानकारी प्राप्त की गई। पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर शराब परिवहन में शामिल तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल वारंट मिलने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक भूषण चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक चंपेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक दीपचंद वर्मा, आरक्षक अजय जोशी, राजेश साहू एवं कुलदीप पटले की सराहनीय भूमिका रही।