Home छत्तीसगढ़ एनएसएस कैम्प में साइबर सेल की पहल, छात्राओं व ग्रामीणों को किया...

एनएसएस कैम्प में साइबर सेल की पहल, छात्राओं व ग्रामीणों को किया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक

2
0

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी रठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत ग्राम अलाीखूंटा (रानीतराई) में आयोजित सात दिवसीय शिविर में साइबर सेल राजनांदगांव की ओर से साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल की टीम ने शिविर में शामिल छात्राओं एवं ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रकार, ऑनलाइन ठगी के नए तरीकों और उनसे बचने के आसान उपायों की जानकारी दी। फर्जी कॉल, ओटीपी और लिंक के माध्यम से होने वाले फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की गई। जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों को पंपलेट भी वितरित किए गए।
साइबर सेल ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो समय गंवाए बिना 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने पर विशेष जोर दिया गया।