डोंगरगढ़। ग्राम पंचायत छीपा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हर्षिता स्वामी बघेल मौजूद रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और एनएसएस के ध्वज को सलामी देकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
शिविर में उपस्थित छात्राओं और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने एनएसएस के महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएसएस का मूल मंत्र मैं नहीं, आप है, जो स्वयंसेवकों में निःस्वार्थ सेवा, त्याग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करता है।
विधायक ने कहा कि यह शिविर केवल सेवा कार्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए भी एक उत्कृष्ट मंच है। ग्रामीण जीवन, श्रमदान और सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से छात्राएं नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुण सीखती हैं।
शिविर के थीम पर जोर देते हुए हर्षिता बघेल ने कहा, नशा एक दीमक की तरह है जो हमारे समाज और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। एनएसएस के स्वयंसेवक होने के नाते यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप इस कुरीति के खिलाफ आवाज़ उठाएं और समाज को सही दिशा दिखाएं।
विधायक ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे इन सात दिनों का सदुपयोग करते हुए ग्रामवासियों के साथ मिलकर काम करें और शिविर के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करें। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता अभियान और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएगा।



