डोंगरगढ़। डोंगरगांव विधानसभा के तीसरी बार के विधायक एवं पिछड़ा वर्ग व ग्रामीण विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष दलेश्वर साहू अपने क्षेत्र के बोरतलाव धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उनके पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान और ग्रामीणजन मौके पर एकत्रित हो गए। विधायक साहू धान खरीदी केंद्र में तौल स्थल पर पहुंचे, जहां पहले से रखे धान की तौल कराई गई। बोरतलाव क्षेत्र के छोटे हालर मिल संचालकों ने अपनी समस्या विधायक के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से लगे होने के कारण सितंबर से जनवरी तक आसपास के लोग धान कुटाई कराने आते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा इसे पूरी तरह रोक दिया गया है। इससे हालर मिल संचालकों के सामने बिजली बिल चुकाने और परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। आय के स्रोत के रूप में लगाए गए छोटे हालर मिल अब बेचने की नौबत आ गई है। इस पर विधायक साहू ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि बोरतलाव धान खरीदी केंद्र समिति में कार्य व्यवस्था सामान्य रूप से संचालित हो रही है।
इस मौके पर डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामछतरी चंद्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाब वर्मा, रमेश उईके, मंडल अध्यक्ष बरसन नेटी, समिति प्रबंधक ईश्वर श्रीवास, सेक्टर प्रभारी कार्तिक नंदेश्वर, वरिष्ठ नेता प्रदीप उजवाने सहित बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



