मोहला। जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिविर की समीक्षा बैठक सेवानिवृत्त आईएएस श्री जीआर चुरेंद्र ने की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार और जनसहभागिता को बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री चुरेंद्र ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान के माध्यम से प्रशासन सीधे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है, जिससे जनसामान्य में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रशासनिक अमले के साथ-साथ जनसामान्य और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है।
उन्होंने जिला पंचायत द्वारा चलाए जा रहे मोर गांव-मोर पानी अभियान में जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि जिला, विकासखंड और ग्राम स्तर पर समन्वित योजना बनाकर शासकीय भवनों, स्कूलों और आवासों में श्रमदान के माध्यम से सोख्ता गड्ढों का निर्माण कराया जाए। इससे भू-जल स्तर में सकारात्मक सुधार आएगा।
श्री चुरेंद्र ने कहा कि नया जिला होने के बावजूद विभिन्न योजनाओं में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय है। उन्होंने पंचायतों को स्वावलंबी बनाने, नशा नियंत्रण, फसल परिवर्तन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने और निजी बंजर भूमि का उपयोग उद्यानिकी, सिंचाई और मत्स्य विभाग के समन्वय से आयमूलक गतिविधियों के लिए करने का निर्देश दिया।
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सही पोषण न मिलने से कुपोषण की समस्या रहती है, जिसका प्रतिकूल असर बच्चों पर पड़ता है। इसके लिए महिलाओं को संतुलित पोषण के प्रति जागरूक करना जरूरी है।
श्री चुरेंद्र ने जिला स्तरीय अधिकारियों को मासिक दौरा कार्यक्रम तैयार करने, विभागीय समन्वय और आपसी सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल योजनाओं में गति आएगी, बल्कि पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंचेगा।



