Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के...

जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

1
0

मोहला। जिले के ग्रामीण जनसामान्य ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में अपनी समस्याएं और मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में विकासखंड चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरसुर के ग्रामीणों ने मुर्गी शेड निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार और सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य जल्द शुरू कराया जाए।

ग्राम हाड़ीटोला निवासी श्री रतनलाल ने अपने मकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली पोल एवं तार हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि बिजली लाइन के कारण मकान निर्माण में परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को आवश्यक जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मोहला निवासी राजेश कुमार नेताम ने अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं, ग्राम पंचायत कुसुमकसा के ग्रामीणों ने बाजार शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति देने हेतु आवेदन दिया।

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सभी आवेदनों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके।