Home छत्तीसगढ़ जिले में श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जिले में श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

1
0

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों और विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के समस्त छात्रावासों में साफ-सफाई और मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली और समय-सीमा में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी प्रक्रिया, दो टोकन के दुरुपयोग की आशंका, बीज भंडारण एवं वितरण और फसल परिवर्तन को बढ़ावा देने सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना पर दिशा-निर्देश दिए।

श्रम विभाग के संबंध में कलेक्टर ने जिले के श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने छूटे हुए श्रमिकों को जागरूक करने के लिए कार्ययोजना बनाने और उन्हें पंजीकृत कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने जिले में सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए।