Home छत्तीसगढ़ बाबा घासीदास जी के दिखाए मार्ग पर चलें : हर्षिता स्वामी बघेल

बाबा घासीदास जी के दिखाए मार्ग पर चलें : हर्षिता स्वामी बघेल

2
0

डोंगरगढ़। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ग्राम पंचायत महरूमखुर्द में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती समारोह में भाग लेकर श्रद्धालुओं को बाबा के दिखाए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक हर्षिता ने पारंपरिक ढंग से जैतखाम की पूजा-अर्चना से की और सभी के सुख.समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने सतनामी समाज के लोगों से मुलाकात कर बाबा गुरु घासीदास जी के योगदान को याद किया।
विधायक हर्षिता ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सदियों पहले मनखे-मनखे एक समान का शाश्वत संदेश दिया, जिसने समाज में फैली छूआछूत और असमानता को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने बताया कि बाबा ने सत्य, अहिंसा और भाईचारे पर आधारित जीवन दर्शन दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समरस और मजबूत समाज का निर्माण करना है।
विधायक ने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की और उनकी मांगों को भी सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।