Home छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी में बाजार दिन बंद, सर्व समाज में कांकेर की घटना...

अंबागढ़ चौकी में बाजार दिन बंद, सर्व समाज में कांकेर की घटना को लेकर आक्रोश

1
0

अंबागढ़ चौकी। बीते दिनों कांकेर जिले में सर्व समाज के कार्यकर्ताओं के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान पर अंबागढ़ चौकी में साप्ताहिक बाजार के दिन भी दुकानों और प्रतिष्ठानों ने ताला लगा दिया। केवल मेडिकल और डेयरी उत्पाद की दुकानों को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

सर्व समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक दिन पूर्व मंगलवार शाम बाइक रैली निकालकर लोगों से बंद की अपील की थी। इसके प्रभाव से बाजार का प्रमुख दिन होने के बावजूद व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप रही। यह बंद कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में सर्व समाज के कार्यकर्ताओं और जनजातीय पदाधिकारियों पर हुए हमले और स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में किया गया।

सभा में क्या कहा गया
बाजार चौक में आयोजित सभा में मुख्य वक्ता अन्ना जी सफारे ने कहा कि हिंदू समाज हमेशा से शांतिप्रिय रहा है, लेकिन इतिहास में उसके साथ अत्याचार होते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मिशनरियों द्वारा समाज के कमजोर वर्गों को धर्मांतरित कर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कांकेर जिले की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

देवांगन समाज के उमेद देवांगन ने घटना को मिशनरीयों द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र बताया। हल्बा समाज के मनहरण पिथोरा ने कहा कि समाज की संस्कृति और जमीनों को नष्ट करने की साजिश हो रही है। तुलसी मानस प्रतिष्ठान के गोपाल राम वर्मा ने ऐतिहासिक दृष्टिकोण से ईस्ट इंडिया कंपनी और मिशनरियों के पीछे छिपे उद्देश्यों की आलोचना की। बौद्ध समाज के आर एस दामले ने बिरसा मुंडा का उदाहरण देते हुए धर्मांतरित लोगों को घर वापसी की अपील की।

साहू समाज के गयादास साहू और यादव समाज के सेवक राम यादव सहित अन्य ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सिंह परिहार ने किया और आभार व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय लाटा ने व्यक्त किया। सभा में सतीश खंडेलवाल, तुलसीराम वर्मा, विजय वैष्णव, नीलकंठ कोमरे, संजय लाटा सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

रैली निकाल ज्ञापन सौंपा
सभा के बाद सर्व समाज के पदाधिकारियों ने नगर में रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों पर कार्रवाई, घटना की निष्पक्ष जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम की मांग की गई। इस दौरान सर्व समाज के प्रमुख पदाधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।