Home छत्तीसगढ़ स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता 28 से, 8...

स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता 28 से, 8 क्लबों की टीमें उतरेंगी मैदान में

2
0

राजनांदगांव। जिला हॉकी संघ राजनांदगांव और सीनियर मॉर्निंग ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता गौरवपथ स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में खेली जाएगी। आयोजन को लेकर मैदान सहित सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले पांच वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखना और उन्हें नियमित रूप से मैदान पर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करना है। इसमें 65 वर्ष तक के वरिष्ठ खिलाड़ी और 16 वर्ष तक के जूनियर व सब-जूनियर खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे।

प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग की कुल 8 क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें सिटी क्लब, पैंथर्स क्लब, यूथ क्लब, मूनलाइट क्लब, लालबाग क्लब, स्वस्तिक क्लब, एमसी इलेवन और शहीद राधे मोतीपुर क्लब शामिल हैं।

आयोजन सचिव आशीष सिन्हा ने बताया कि मुकाबले लीग-कम-नॉकआउट पद्धति से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम को सजाया-संवारा जा रहा है। मैदान के चारों ओर ब्रांडिंग बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जबकि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में रंग-रोगन का कार्य भी जारी है।

आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर रोमांचक हॉकी मुकाबलों का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।