राजनांदगांव। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी प्रवीण रंगारी एवं भृत्य भूपेन्द्र साहू को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी प्रवीण रंगारी को शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं समाचार कव्हरेज सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस तरह जनसंपर्क विभाग के भृत्य भूपेन्द्र साहू को कार्यालयीन कार्य में तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।



