कलेक्टर श्री महोदय कावरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक डाटा, जिला समन्वयक आयुषमान भारत, जिला नोडल अधिकारी चिरायु कार्यक्रम, जिला मितानिन समन्वयक, जिला समन्वयक आर.एन.टी.सी.पी. व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक आरंभ करने से पूर्व माह अक्टूबर 2018 में आयोजित मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के सफल संचालन व शतप्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के संबंधित विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मितानिन कार्यक्रम के अधिकारियों व कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की द्वितीय बैठक में 10 मार्च 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान से संबंधित आवश्यक तैयारी एवं अंर्तविभागीय समन्वय के लिए कलेक्टर श्री महादेव कांवरे, की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एस.के. शर्मा द्वारा जानकारी दी गई की पल्स पोलियों अभियान जो की 10 मार्च 2019 को आयोजित किया जायेगा जिससे संबंधित समस्त आवश्यक कार्यवाही व तैयारी जिला कार्यालय के द्वारा पूर्ण किया जा चूका है। प्रचार प्रसार सामग्री विकासखण्डों को उपलब्ध कराई गई है, सभी कोल्ड चौन प्वाईंटों में अभियान हेतु पोलियों की वैक्सीन को उचित तापमान में देख रेख की जा रही है। उक्त समीक्षा पश्चात कलेक्टर श्री कावरे द्वारा प्रथम दिवस में पोलियों बूथ पर शतप्रतिशत बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार कर पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाये जाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक सहयोग एवं समन्वय करने निर्देशित किया गया।