Home अंतराष्ट्रीय सीमा के पास दिखा अमेरिकी ‘जासूसी विमान’, रूस ने दिया आदेश- उड़ा...

सीमा के पास दिखा अमेरिकी ‘जासूसी विमान’, रूस ने दिया आदेश- उड़ा दो और फिर…

76
0

रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एक यूएस बोइंग पी-8 पोसिडॉन टोही विमान को रूसी सीमा के करीब देखा गया. इसके बाद एक रूसी लड़ाकू विमान एसयू-27 को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई. तास समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा, “दक्षिणी सैन्य जिले में ड्यूटी पर तैनात वायु सेना के एक एसयू- 27 फाइटर जेट को एक लक्ष्य को भेदने के लिए कहा गया.” इसमें आगे कहा गया, “रूसी लड़ाकू जेट का चालक दल सुरक्षित दूरी पर एक हवाई लक्ष्य के पास पहुंचा, जिसकी पहचान अमेरिकी टोही विमान यूएस बोइंग पी-8 पोसिडॉन के रूप में हुई.

इसके बाद विमान ने तुरंत रूस की राज्य सीमा से दूर उड़ान की दिशा बदल दी.” रूस के एसयू-27 ने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन किया और लक्ष्य को पूरा करने के बाद यह अपने हवाई क्षेत्र में लौट आया.

पिछले महीने ब्लैक और बाल्टिक सागर से रूस की राजकीय सीमा तक पहुंचे अमेरिकी रणनीतिक बमवर्षकों को रोकने के लिए रूस के एसयू-27 फाइटर जेट्स को उनसे जूझना पड़ा था.